/> अमेजन KDP क्या है व आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है?

Recent in Sports

अमेजन KDP क्या है व आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है?


 
अमेजन के डी पी क्या है व आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है ?

Amazon KDP यह भी एक Amazon का ही सर्विस है जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं.यह एक ऐसा प्लेटफार्म है अगर आप आज से इस पर काम करना शुरू करते हैं तो आप 2-3 दिन के बाद से इसमें पैसा कमाने लगते हैं.

इसका full नाम Amazon Kindle Direct Publishing है.इस पर पैसे कमाने के लिए आपको बुक अपलोड करना होता है.

मतलब जब आप Book Upload करते हैं तो आपका Book sell होता है.जिसका आपको Royalty मिलता है, मतलब पैसा मिलता है.

आप ये सोंच रहें होंगें कि जो बुक हमें अपलोड करना है वो हमें कहाँ से मिलेगा.ना हमारे पास बुक है और ना हम राइटर है कि हम अपना खुद का बुक लिखकर अपलोड कर सके.

कृपया ध्यान दीजिये, इसमें आपको किसी भी प्रकार का Book ना तो लिखना है और ना ही अपने पास रखना है.

इसमें बुक अपलोड करने के लिए आपके पास Public Domain Book बुक होना जरुरी है.Public Domain Book का मतलब जो बुक लेखक लिखकर मर चुके है उनका बुक पब्लिक के लिए फ्री हो जाता है.

आप उसे फ्री में Download करके अपने Amazon KDP Account पर अपलोड कर सकते हैं.इसके बारे में और details में जानने के लिए आप हमारे Amazon Course Category में जरुर जाएँ.

Amazon Se Paise Kaise Kamaye उनमे से यह भी एक popular तरीका है.जिससे आप पैसा कमा सकते हैं.

लेकिन इसमें मैं आपको ये नहीं कहूँगा कि आप लाखों कमा सकते हैं.लेकिन आप चाहें तो 10 से 20 हजार हर महीने का बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप Google में सर्च कर सकते हैं.इस वेबसाइट का Homepage आप image में देख सकते हैं.

जानकारी रोचक लगे तो कृपया अपवोट दें और शेयर जरूर करे

धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ